आगामी सभी परीक्षाओं की तिथि जारी, यहाँ से देखें लिस्ट: Rajasthan Upcoming Vacancy List 2024

हेलो दोस्तों! आशा करते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आपकी तैयारी सही चल रही होगी। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको राजस्थान राज्य में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वैकेंसी की जानकारी देने जा रहे हैं। लेख में आप विभिन्न क्षेत्रों की आगामी भर्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अतः लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

राजस्थान भर्ती परीक्षाएँ

राजस्थान राज्य में मुख्य रूप से 2 विभाग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करवाते हैं। शिक्षा तथा प्रशासनिक नौकरियों के लिए RPSC बोर्ड मुख्य भर्ती आयोजन कर्ता विभाग हैं जबकि अन्य कर्मचारियों की भर्ती के लिए RSMSSB अधीनस्थ बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करवाता हैं। कुछ परीक्षाओं का आयोजन इन संस्थानों द्वारा विशेष रूप से भी किया जाता हैं जैसे REET परीक्षा शिक्षा क्षेत्र से होते हुए भी इसका आयोजन अधीनस्थ बोर्ड द्वारा करवाया जाता हैं।

विभिन्न विभागों की आगामी भर्ती परीक्षाओं की जानकारी नीचे बताई जा रही हैं-

Rajasthan CET Exam Date 2024

परीक्षा का नामRajasthan CET Exam 2024
नोटिफिकेशन जारी6 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू9 अगस्त 2024
आवेदन के लिए अंतिम तिथि7 सितंबर 2024
स्नातक स्तर के लिये परीक्षा तिथि21-24 सितंबर 2024
कक्षा 12 स्तर के लिये परीक्षा तिथि23-26 अक्टूबर 2024
प्रवेश पत्र जारीजल्दी जारी किए जाएँगे
Rajasthan CET Exam Date 2024

राजस्थान CET परीक्षा एक  Common Entrance Test हैं। यह राजस्थान के विभिन्न विभागों के लिये होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए योग्यता ना निर्धारण करती हैं। LDC, पटवारी, राजस्थान पुलिस तथा अन्य निर्धारिक पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं में बैठने के लिए आवेदक युवा को पहले CET परीक्षा पास करना अनिवार्य होता हैं।

CET परीक्षा का आयोजन दो प्रकार से करवाया जाता हैं। इसमें एक विद्यालयी स्तर तथा दूसरा स्नातक स्तर होता हैं। CET 2024 के लिए विभाग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं जिसकी जानकारी ऊपर सारणी में दी गई हैं। इस परीक्षा का आयोजन अधीनस्थ बोर्ड/ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जाता हैं।

RSMSSB Exam Calendar 2024-25 PDF

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 2024 से शुरुआती 2025 तक के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया हैं। इसमें कनिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ अनुदेशक, समान पात्रता परीक्षा तथा REET आदि के लिए परीक्षा तिथियों की जानकारी दी गई हैं। यहाँ से आप RSMSSB Upcoming Vacancy 2024 की जानकारी ले सकते हैं। कैलेंडर की पीडीएफ़ आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं-

RSMSSB Exam Calander 2024 PDF

Upcoming RPSC Vacancy 2024-25

  • प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा
  • LDC, UDC भर्ती परीक्षा
  • पटवारी भर्ती परीक्षा
  • पुरालेखपाल भर्ती परीक्षा
  • राजस्थान प्रशासनिक भर्ती परीक्षा RAS, RPS
  • सहायक आचार्य या प्राचार्य भर्ती परीक्षा
  • सहायक सांख्यकी अधिकारी भर्ती परीक्षा
  • शोध अध्येता भर्ती परीक्षा

RPSC द्वारा 2024-25 के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया हैं जिसमें परीक्षाओं का नाम तथा उनकी आयोजन तिथि की जानकारी दी गई हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने RPSC Calendar 2024-25 की पीडीएफ़ यहाँ उपलब्ध करवा दी हैं।

RPSC Exam Calendar 2024 PDF Download

माहपीडीएफ़
जनवरी से जून 2024Download PDF
जून तथा जुलाई 2024Download PDF
अगस्त तथा सितंबर 2024Download PDF
अक्टूबर से दिसंबर 2024Download PDF
जनवरी से जून 2025Download PDF
जून तथा जुलाई 2025Download PDF
RPSC Exam Calendar 2024 PDF Download

REET Exam 2024-25 Update Latest News

राजस्थान में REET परीक्षा सबसे बड़ी अध्यापक भर्ती हैं। 2024-25 के लिए रीट भर्ती का आयोजन जल्दी ही करवायें जाने की संभावना हैं। शिक्षा मंत्रालय ने इसके लिए रिक्त पदों की जानकारी ली हैं। अभी संभावना हैं कि REET Exam 2024 के लिए नवंबर-दिसंबर माह में रीट के लिये प्रवेश/योग्यता परीक्षा का आयोजन करवा दिया जाएगा।

इसके बाद 2025 के फ़रवरी-मार्च माह में Reet Main Exam करवायें जाने की संभावना हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही रीट प्रथम परीक्षा पास की हुई हैं उन्हें दोबारा प्रथम परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं हैं।

राजस्थान में अभी कौन सी वैकेंसी निकली है 2024?

प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा
LDC, UDC भर्ती परीक्षा
पटवारी भर्ती परीक्षा
राजस्थान प्रशासनिक भर्ती परीक्षा RAS, RPSपुरालेखपाल भर्ती परीक्षा
सहायक आचार्य या प्राचार्य भर्ती परीक्षा
सहायक सांख्यकी अधिकारी भर्ती परीक्षा
शोध अध्येता भर्ती परीक्षा

राजस्थान की सबसे बड़ी नौकरी कौन सी है?

RAS अधिकारी के तौर पर ज़िला कलेक्टर की नौकरी राजस्थान की सबसे बड़ी नौकरी हैं।

रीट की भर्ती कब आएगी 2024?

REET 2024 की भर्ती नवंबर माह तक करवायें जाने की संभावना हैं।

राजस्थान में CET के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

राजस्थान CET 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म 9 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक भरें जाएँगे।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment