बीएड कॉलेज के लिये काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, इस दिन से पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य: Rajasthan PTET Counselling Calendar

हेलो दोस्तों! अध्यापक बनने के लिए आपने राजस्थान PTET की परीक्षा दी होगी। आपकी जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी ने PTET में पास हुए विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। काउंसलिंग हेतु ज़रूरी सभी प्रक्रियाओं की तिथि जारी कर दी गई हैं। आज इस लेख में हम आपको Rajasthan PTET Counselling Calendar के बारे में जानकारी देनें जा रहे हैं।

PTET Counselling Calendar

प्रक्रियानिर्धारित तिथि
PTET Online Counselling Registration के लिए
5000 रुपए जमा करवाने की अंतिम तिथि
6 जुलाई से 12 जुलाई 2024
कॉलेज के लिये चॉइस भरने हेतु7 जुलाई से 14 जुलाई 2024
Counselling Phase 1 के लिए कॉलेज आवंटन सूची17 जुलाई 2024
आवंटित कॉलेज में 22000/- रुपए फ़ीस जमा करवाने हेतु17 जुलाई से 23 जुलाई 2024
कॉलेज में रिपोर्टिंग हेतु17 जुलाई से 26 जुलाई 2024
Upward Movement के लिए ऑनलाइन आवेदन19 जुलाई से 27 जुलाई 2024
Upward Movement में प्राप्त कॉलेज में रिपोर्टिंग29 जुलाई से 30 जुलाई 2024
PTET Counselling Calendar

PTET काउंसलिंग के लिये गाइडलाइन्स

PTET की परीक्षा पास करने के बाद बीएड में प्रवेश लेने के लिए आपको कई चरणों से होकर गुजरना होता हैं। इसके लिए चरणबद्ध प्रक्रिया से संबंधित जानकारी ऊपर सारणी में दी जा चुकी हैं। लेख में आगे हम इन सभी चरणों के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। जिन विद्यार्थियों को PTET हेतु प्रक्रियाओं को समझने में दिक़्क़त होती हैं वे नीचे दी जा रही जानकारी से इसे आसानी से समझ सकते हैं।

राजस्थान BSTC के लिए श्रेणीवार कटऑफ़ लिस्ट जारी, यहाँ से करें चेक

PTET परीक्षा

PTET परीक्षा राजस्थान राज्य में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु छात्रों की योग्यता निर्धारित करने के लिए ली जाती हैं। बीएड करने के लिए यह परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता हैं। परीक्षा पास करने के लिए कोई निर्धारित अंक नहीं हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद आपको इसमें काउंसलिंग करवानी होती हैं जिसके बाद प्राप्त अंकों के आधार पर आपको कॉलेज आवंटित की जाती हैं।

PTET Online Counselling Registration

PTET परीक्षा पास करने के बाद आपको इसमें ऑनलाइन काउंसलिंग करवानी होती हैं। काउंसलिंग के लिये आपको ऑनलाइन 5,000/- रुपए का चलन कटवाना होता हैं। इसके बाद कॉलेज आवंटन के समय आपको कॉलेज आवंटित हो जाती हैं तो बीएड प्रथम वर्ष के लिए निर्धारित फ़ीस 27,000/- रुपए में से केवल 22,000/- रुपए ही जमा करवाने होते हैं।

लेकिन यदि कॉलेज आवंटन के लिए आपका सिलेक्शन नहीं होता हैं तो काउंसलिंग के लिये जमा करवाए गए 5,000/- रुपए आपके खाते में वापस भेज दिये जाते हैं। यह पैसे चेक द्वारा भी भेजे जा सकते हैं।

College Choice Preference

Counselling के साथ ही आपको कॉलेज प्राप्त करने के लिए वरीयता सूची देनी होती हैं। अगर आपके PTET परीक्षा में प्राप्त अंक अच्छे हैं तो आपको वरीयता सूची में से प्राथमिकता वाली कॉलेज मिलने की संभावना होती हैं अर्थात् सूची में सबसे ऊपर पहले से लेकर तीसरे नंबर तक वाली कॉलेज ही प्राप्त हो सकती हैं।

Counselling Phase List

कॉलेज चॉइस भरने के कुछ दिन में ही इसका परिणाम जारी कर दिया जाता हैं। इसमें आपको आवंटित कॉलेज की जानकारी दी जाती हैं। कॉलेज आवंटित होने के तुरंत बाद दी गई समयावधि में आपको बीएड के लिये बकाया फ़ीस 22,000/- रुपए ऑनलाइन जमा करवाने होते हैं।

College Reporting

कॉलेज आवंटन के बाद आपको आवंटित कॉलेज में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर रिपोर्टिंग करवानी होती हैं। रिपोर्टिंग के लिए आपके पास PTET परीक्षा परिणाम से लेकर कॉलेज आवंटन तक संबंधित सभी दस्तावेज होने आवश्यक हैं। अतः बीएड करने के लिए PTET परीक्षा से लेकर एडमिशन तक के सभी दस्तावेज संभलकर रखना अति आवश्यक हैं।

Upward Movement

यदि आपको वरीयता सूची में दी गई कॉलेज में से निम्न क्रमांक की कॉलेज प्राप्त हुई हैं तो आप उच्च क्रमांक की कॉलेज प्राप्त करने के लिए Upward Movement का फ़ार्म लगा सकते हैं। इसके लिए समय सीमा में रहते हुए ही ऑनलाइन एप्लीकेशन देनी होती हैं। लेकिन अपवार्ड मूवमेंट के लिए तभी कॉलेज प्राप्त होती हैं जब जिस कॉलेज के लिये आप आग्रह कर रहे हैं उसमे बीएड के लिये कोई सीट उपलब्ध हो।

काउंसलिंग की अधिक जानकारी के लिए आप PTET 2024 की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment