पुलिस कांस्टेसबल के 5600 पदों पर निकली नई भर्ती, आवेदन चालू: Police Constable Vacancy 12th Pass 2024

पुलिस विभाग में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी! पुलिस विभाग ने हाल ही में Police Constable Vacancy 12th Pass 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इस भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिय शुरू होने वाली हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा की संपूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024

हरियाणा राज्य पुलिस विभाग द्वारा दिनांक 16 अगस्त 2024 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती की घोषणा की गई हैं। इस भर्ती में कुल 5600 पदों के लिए परीक्षा के माध्यम से योग्य युवाओं का कांस्टेबल के लिए चयन किया जायेगा।

Police Constable Vacancy Last Date

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर 2024 से शुरू किए जाएँगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए अंतिम तिथि 24 सितंबर 2024 निर्धारित की गई हैं। इस भर्ती में आवेदन तिथि का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करें क्योकि आवेदन के लिए तिथि आगे बढ़ने की कोई संभावना नहीं रहेगी।

पदों का विवरण

पद का नामसंख्या
पुलिस कांस्टेबल पुरुष (जनरल ड्यूटी)4000 पद
पुलिस कांस्टेबल महिला (जनरल ड्यूटी)600 पद
पुलिस कांस्टेबल पुरुष (India Reserve Battalions)1000 पद
पदों का विवरण

Police Constable Vacancy Official Notification PDF

Police Constable Vacancy Eligibility

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदन के लिए आयु की गणना 1 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
  • SC/ST तथा EWS श्रेणी के आवेदकों को भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई हैं।
  • आवेदक भारत अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी राजकीय या निजी विद्यालय से कक्षा 12 तक की पढ़ाई पूर्ण किया हुआ होना चाहिए।
  • Ex-Serviceman आवेदक व्यक्ति के लिए उसके पिछली नौकरी छोड़ने के दिन से लेकर 1 सितंबर 2024 के दिन तक की समयावधि 4 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

होम गार्ड के 3500 पदों पर निकली भर्ती, Home Guard Vacancy में जल्दी करने आवेदन

Police Constable Salary

हरियाणा राज्य द्वारा जारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को पद ग्रहण के पश्चात कुल 21700 रुपए मासिक वेतन प्रदान किया जाता हैं। पुलिस कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए सैलरी भी अलग अलग होती हैं। हेड कांस्टेबल की सैलरी सामान्य कांस्टेबल से अधिक होती हैं।

चयन प्रक्रिया

हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा जारी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले युवा को निम्नलिखित चरणों के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी-

  1. Qualifying Tests:- पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक युवा को राज्य सरकार द्वारा जारी Common Eligibility Test (CET) पास करना अनिवार्य हैं। इसके बाद ही युवा पुलिस भर्ती में बैठने के लिए पात्र माना जाएगा।
  2. Physical Measurement Test (PMT):- फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट में आवेदक युवा को हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित Physical Measurement मानक Appendix-B तक फिट होना ज़रूरी हैं।
  3. Physical Screening Test (PST):- इस टेस्ट में आवेदकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी। इसमें दोड़ का आयोजन किया जायेगा। इस दोड़ (Race) के लिए विभाग द्वारा निर्धारित मानक नीचे सारणी में बताएँ जा रहे हैं।
  4. Knowledge Test
  5. Additional Weightage
  6. Examination

Police Constable Vacancy Physical Test

उम्मीदवाररेस के लिए निर्धारित दूरीसमय
पुरुष2.5 किलोमीटर12 मिनट
महिला1.0 किलोमीटर6 मिनट
Ex-Serviceman1.0 किलोमीटर5 मिनट
Police Constable Vacancy Physical Test

पुलिस कांस्टेबल हेतु ली जाने वाली मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न रहेंगे। प्रश्नों का उत्तर देने के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिये गये रहेंगे। सही विकल्प का चयन करके दी गई OMR शीट में नीले या काले स्याही के बॉल पैन से गोला भरना होगा।

Police Constable Vacancy Online Apply

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग www.hssc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसी भी वर्ग के आवेदक को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस भर्ती के आवेदन पूर्णतः निःशुल्क रखे गये हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment