Rajasthan Budget 2024 Vacancy: सरकार ने की 4 लाख नई भर्तियों की घोषणा, इस साल 1 लाख पदों पर होंगी भर्तियाँ

सरकार ने विद्यार्थियों को दी नई सौगात, 5 साल में निकाली जाएगी 4 लाख भर्तियाँ। जी हाँ दोस्तों! राजस्थान सरकार ने युवाओं के लिए नई भर्तियों की घोषणा कर दी है। सरकार द्वारा आगामी 5 वर्षों में भर्तियों के 4 लाख से अधिक अलग-अलग पदों पर भर्तियों का आयोजन करवाया जाएगा।

राजस्थान सरकार द्वारा 2024-25 के बजट में की गई भर्तियों व उनकी अन्य जानकारी हमारे आज के इस लेख में ऊपलब्ध करवाई गई है, यदि आप भी इन आगामी भर्तियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

2024-25 बजट घोषणा

इस वर्ष के बजट घोषणा में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी ने घोषणा की है की इस वर्ष सरकार द्वारा 1 लाख से भी अधिक पदों पर भर्तियों का आयोजन करवाया जाएगा। आगामी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है। इसके साथ ई दिया कुमारी ने कहा है की युवाओं के निजी क्षेत्र में करियर निर्माण के लिए सरकार द्वारा राज्य के सभी संभागों मे “युवा साथी केंद्र” स्थापित किए जायेंगे।

सरकार युवा साथी केंद्रों के माध्यम से युवाओं को काउंसिलिंग व भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी। सरकार द्वारा युवा साथी केंद्रों की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।

राजस्थान राज्य की वित्त मंत्री व उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राज्य का पूर्ण बजट पेश किया। इस वित्त वर्ष 2025 के लिए 4.95 लाख करोड़ रुपये का परिव्यय शामिल किया गया है, जिसमें पांच वर्षों में 4 लाख भर्तियां, नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का विकास और रसोई गैस और सीएनजी पर मूल्य वर्धित कर को 14.5 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने की घोषणाएं सम्मिलित हैं।

आगामी भर्ती परीक्षाएं

रोडवेज भर्ती:- जो भी उम्मीदवार रोडवेज विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहे है उनका इंतजार अब जल्द ही समाप्त हो जाएगा क्योंकि वित्त मंत्री दिया कुमारी जी ने इस वर्ष रोडवेज विभाग में 1650 पदों पर भर्ती करवाने की बात कही है। आप सभी युवा इस भर्ती में आवेदन कर अपना सपना पूरा कर सकते है। वित्त मंत्री दिया कुमारी जी ने बताया की सरकार राजशन रोडवेज के लिए 500 नई बसें खरीदेंगी जिनमें से 300 बसें इलेक्ट्रिक होंगी, इसके अलावा सरकार रोडवेज के लिए सरकार 800 बसें किराएं पर भी लेंगी।

अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर सहित 10 जिलों में आधुनिक सुविधाओ से युक्त बस स्टैंडों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ ही बादे शहरों में सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएगी।

पुलिस भर्ती:- सरकार ने अगले पाँच सालों में 4 लाख पदों पर भर्तियाँ निकालने की घोषणा की है जिसमें से 1 लाख पदों पर इसी वर्ष भर्तियाँ करवाई जायेगी। सरकार ने पुलिस विभाग में भी 9 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की है। इसके अलावा आगामी वर्षों में पुलिस विभाग में 5500 नए पदों का सृजन भी किया जाएगा।

सरकार ने स्वास्थ्य के लिए विशेष ध्यान देते हुए इस वर्ष 1500 नए डॉक्टरों व 4000 नर्सिंग कर्मियों के पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। इसके अलावा अस्पतालों में मोर्चरी निर्माण के लिए भी 125 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है। पहले से निष्क्रिय 10 ट्रॉमा सेंटर को पुनः संचालित किया जाएगा और 6 नाइट ट्रॉमा सेंटरों का भी निर्माण किया जाएगा।

सरकार ने प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर रोड सेफ़्टी टास्क फोर्स का गठन करने की बात कही है। इस टास्क फोर्स के लिए भी भर्ती निकाली जाएगी जिससे युवाओं को नौकरियों के अवसर प्राप्त होंगे।

युवा इंटर्नशिप योजना

वित्त बजट 2024-25 में सरकार ने युवाओं को एक और नई सौगात दी है जिसमें सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर ऊपलब्ध करवाने के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है। सरकार इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के दौरान सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने की बात कही है। इसके अलावा सरकार ने सकिल डेवलपमेंट की भी बात कही है जिसमें 1.50 लाख युवाओं को ट्रैनिंग दी जाएगी।

राजस्थान सरकार द्वारा की गई इन सभी बजट घोषणाओं की जानकारी आप इसकी आधिकारीक वेबसाइट या फिर बजट पीडीएफ़ से प्राप्त कर सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment