RAS के 500 पदों पर निकली नई भर्ती, जल्दी ऐसे करें आवेदन: RAS Vacancy 2024

प्रशासनिक सेवा में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए राजस्थान सरकार की तरफ़ से सुनहरा मौक़ा! सरकार द्वारा RAS Vacancy 2024 की आधिकारिक सूचना जारी की गई। हाल ही में मिली सूचना के अनुसार राजस्थान RAS भर्ती 2024 के लिए सूचना जारी कर दी गई हैं। इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे लेख में दी जा रही हैं।

RAS Vacancy 2024 Official Notification

भर्ती परीक्षा का नामRAS Vacancy 2024
विभागराजस्थान प्रशासनिक विभाग
बोर्डRPSC
कुल पद500
ऑफिसियल नोटिफिकेशनसितंबर 2024 में जारी किया जाना संभावित
ऑनलाइन आवेदनजल्दी जारी किए जाएँगे
ऑफिसियल पोर्टलrpsc.rajasthan.gov.in
RAS Vacancy 2024 Official Notification
RAS Vacancy 2024 Official Notification
RAS Vacancy 2024 Official Notification

परीक्षा के लिए कुल पद

राजस्थान सरकार ने हाल ही में प्रशासनिक सेवा के लिए रिक्त पदों की आधिकारिक जानकारी RPSC विभाग को दे दी हैं। सूत्रों के मुताबिक़ पता चला हैं कि आगामी RAS भर्ती 500 पदों के लिए करवाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारिया शुरू कर दी हैं। जैसे की मंत्रालय का आदेश दिया जाता हैं भर्ती परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

RAS भर्ती 2024 के लिए निर्धारित 500 पदों का वितरण निम्न आधार पर किया गया है-

अधीनस्थ सेवा के लिए स्वीकृत पद:- इसके लिए 250 पद निर्धारित किए गए हैं।

राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए स्वीकृत पद:- प्रशासनिक सेवा के लिए 250 पद स्वीकृत किए गए हैं।

RAS Qualification

राजस्थान RAS भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन करता के पास यह सभी योग्यताएँ होनी चाहिए:-

  • युवा भारत या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी महाविद्यालय से स्नातक तक की शिक्षा पूर्ण किया हुआ होना चाहिए।
  • इस भर्ती के लिए आवेदन कर्ता का राजस्थान राज्य का निवासी होना आवश्यक हैं लेकिन अन्य राज्यों के आवेदन भी स्वीकार किए जाते हैं जिनके लिए कुल पदों में आरक्षित पद रखे जाते हैं।
  • यदि आवेदन कर्ता विधवा, तलाकशुदा या शारीरिक रूप से विकलांग कोई व्यक्ति हैं तो उसके पास संबंधित विशेषता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं।

RAS Age Limit

राजस्थान RAS भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन करता की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आरक्षण के नियमानुसार पिछड़े तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में आवेदन करने हेतु निर्धारित आयु सीमा में अतिरिक्त 5 वर्ष की छूट दी गई हैं।

Rajasthan RAS Online Application Fees

आवेदक श्रेणीआवेदन शुल्क (प्रति आवेदन)
सामान्य वर्ग600/- रुपए
OBC/EWS/MBC400/- रुपए
SC/ST/Other400/- रुपए
Rajasthan RAS Online Application Fees

2024-25 के लिए सभी Rajasthan Upcoming Vacancy List 2024 यहाँ से देखें

RAS Salary

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में नियुक्त RAS अधिकारी को प्रतिमाह 57,100/- रुपए का वेतन दिया जाता हैं। लेकिन मूल वेतन के अलावा भी राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी को प्रतिमाह दैनिक जीवन की अन्य सुविधाओं के लिए फण्ड देय होते हैं। जैसे होम फण्ड, ट्रैवल, सिक्योरिटी आदि के लिए दिये जाने वाले कुल खर्चे को मिलाकर मूल वेतन सहित प्रतिमाह 2.4 लाख रुपए तक का कुल वेतन प्रदान किया जाता हैं।

आर ए एस के आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10 व 12 की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • विकलांग व्यक्ति के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र
  • विधवा या तलाकशुदा आवेदिका के लिये संबंधित प्रमाण पत्र
  • EX-Serviceman आवेदक के लिए संबंधित प्रमाण पत्र

RAS Syllabus in Hindi

RAS भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित लगभग सभी विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। मुख्य तौर पर इस परीक्षा में निम्नलिखित विषयों के आधार पर परीक्षा पत्र तैयार किया जाता हैं-

  • राजस्थान विश्व तथा भारत का भूगोल
  • हिन्दी
  • अंग्रेज़ी
  • इतिहास
  • राजनीति विज्ञान
  • विज्ञान
  • सामान्य ज्ञान
  • करंट GK
  • राजस्थान की संस्कृति
  • राजस्थान का पौराणिक इतिहास
  • राजस्थान के राजवंश
  • मुग़ल राजपूत संबंध
  • आधुनिक राजस्थान का इतिहास
  • 1857 की क्रांति
  • राजस्थान का एकीकरण
  • भारत की आज में राजस्थान का योगदान
  • राजस्थान की पंचायती राज व्यवस्था
  • कृषि व्यवसाय
  • राजस्थान की नदियाँ
  • जनसंख्या
  • राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ
  • प्राचीन मुद्राएँ तथा सिक्के
  • महाजनपद
  • राजस्थान के मंदिर
  • आधुनिक भारत के निर्माण में राजस्थान का योगदान
  • संगीत
  • वित्तीय आधार पर राजस्थान की प्राचीन तथा नवीन व्यवस्था
  • विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान का भारत में स्थान
  • खनिज पदार्थ

यह मुख्य पाठ्यक्रम से संबंधित विषय हैं, इनके अलावा भी कई और विषय हैं जो RAS के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये गये हैं जिनकी जानकारी आप आधारिक नोटिफिकेशन एक साथ जारी किये जाने वाले सिलेबस पीडीएफ़ में देख सकते हैं।

RAS 2024 Online Application Apply

  • RAS के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु सबसे पहले RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें।
  • अब मुख्य पेज पर ऊपर मेनू में दिये गये RPSC Online के विकल्प का चयन करें।
Rajasthan RAS 2024-25
Rajasthan RAS 2024-25
  • Popup लिस्ट में से Apply Online का चयन करें।
  • अब आप एक नये पेज पर पहुँचेंगे जहां नीचे स्क्रोल करने पर आपको New Application Portal (Through SSO) का विकल्प दिखेगा, इसपर दबाएँ।
RAS Application Form Apply
RAS Application Form Apply
  • अब आप Rajasthan SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर RAS भर्ती के हेतु ऑनलाइन आवेदन के पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएँगे।
  • यहाँ अपनी SSO ID से लॉगिन करें।
  • यदि आपके पास SSO ID नहीं हैं तो आप New Registration विकल्प के माध्यम से अपनी नई SSO ID बना सकते हैं।
  • पुरानी आईडी को रिकवर करने के लिए आप forgot password का उपयोग कर सकते हैं।
Rajasthan SSO Ras Form online apply
Rajasthan SSO Ras Form online apply

लॉगिन करने के बाद आप RAS Recrument 2024 का चयन करें। जिसके बाद आपके सामने भर्ती का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को आवेदक की व्यक्तिगत जानकारी के अनुसार ध्यानपूर्वक भरें।
  • इसके बाद SSO पोर्टल पर दिये गये दिशानिर्देशानुसार अपने दस्तावेज़ो को स्कैन करके अपलोड करें।
  • अंत में जानकारी को पुनः जाँच करके फॉर्म को सबमिट करें।

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन फ़ीस जमा करवाने के लिए ऑनलाइन चालान भरना होता हैं।

RAS का चालान कैसे भरें

  • ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद RAS Application Fees जमा करवाने के लिए चालान राशि प्रदर्शित होगी।
  • आप UPI, Net Banking में से किसी एक विकल्प का चयन करके चालान का भुगतान कर सकते हैं।
  • अपनी UPI ID दर्ज करें तथा मोबाइल के ज़रिए ऑनलाइन भुगतान करें।
  • भुगतान करने के बाद आपको चालान की रसीद प्राप्त होगी।
  • आवेदन पत्र के साथ भुगतान की रसीद का भी प्रिंटआउट निकलवा लें।

इस प्रक्रिया के माध्यम से आप RAS Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

RAS 2024-25 Admit Card Download

RAS भर्ती 2024-25 के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड भर्ती परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी किए जाएँगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप RPSC या Rajasthan SSO की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना RPSC द्वारा जारी की जाएगी।

आरएएस आयु सीमा क्या है?

RAS परीक्षा के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित हैं। आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी गई हैं।

आरएएस की सैलरी कितनी है?

RAS अधिकारी का मासिक वैतन 57,100/- रुपए होता हैं इसके अतिरिक्त उसे राज्य सरकार द्वारा अन्य फण्ड भी प्रदान किए जाते हैं।

आरएएस में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?

राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS के लिए संभागीय आयुक्त सबसे उच्च पद हैं।

घर बैठे RAS की तैयारी कैसे करे?

आप किसी प्रतिष्ठित संस्था का ऑनलाइन कोर्स लेकर घर बैठे RAS की तैयारी कर सकते हैं।

RAS में इंटरव्यू होता है क्या?

हाँ! RAS की चयन प्रक्रिया का तीसरा चयन इंटरव्यू / साक्षात्कार होता हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment