रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, इस माह में होगी परीक्षा: REET Exam 2024 Update

अध्यापक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए ख़ुशख़बरी सरकार जल्द ही जारी करेगी REET Exam 2024 Update का नोटिफिकेशन। हाल ही में मिली सूचना के अनुसार REET2024 के लिए शिक्षा मंत्रालय को रिक्त पदों की जानकारी भेज दी गई है। अध्यापक भर्ती परीक्षा रीट के बारे में प्राप्त सम्पूर्ण जानकारी आज के हमारे इस लेख में दी जा रही है।

REET Exam 2024

रीत अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में रिक्त पदों से संबंधित संपूर्ण आधिकारिक जानकारी शिक्षा मंत्रालय राजस्थान सरकार को भेज दी गई है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा सूचना जारी करते ही विभाग रीट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अगस्त महीने में जारी होने की संभावना है।

रीट 2024 भर्ती परीक्षा में कुल 30,000 से अधिक पद होने की संभावना है, जिसमें से लेवल प्रथम के लिए 16000 पद तथा लेवल द्वितीय के लिए 14000 पद हो सकते हैं

रीट 2024 की परीक्षा कब होगी?

REET अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर 2024 से लेकर फ़रवरी 2025 के मध्य में करवाया जाएगा। तथा मुख्य परीक्षा का आयोजन जून या जुलाई माह 2025 में करवाए जाने की संभावना है। रीट मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी को प्रथम या प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं इसके लिए निर्धारित न्यूनतम अंक की जानकारी नीचे सारणी में दी जा रही है।

Minium Passing Marks for REET Exam:-

श्रेणीन्यूनतम अंक
General/ OBC Creamy Layer90
SC/ST/OBC82
Minium Passing Marks for REET Exam

यह सामान्य निर्धारित न्यूनतम अंक हैं इसके अलावा TSP, Ex Service Man तथा विधवा आदि श्रेणियों के लिए निर्धारित अंक अलग होते हैं जिसकी जानकारी आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

अध्यापक भर्ती के तीनों पदों के लिए 55,000 से अधिक पदों का नोटिफिकेशन यहाँ से देखें- Upcoming Teacher Vacancy 2024

अध्यापक भर्ती परीक्षा REET के लिए चयन प्रक्रिया

REET भर्ती परीक्षा राजस्थान राज्य में अध्यापक पद के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित करवाई जाती हैं। इसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले अध्यापकों का चयन किया जाता हैं। तृतीय श्रेणी अध्यापक को पुनः दो श्रेणियों में विभाजित किया गया हैं:-

  • तृतीय श्रेणी अध्यापक REET Level 1
  • तृतीय श्रेणी अध्यापक REET Level 2

REET Level 1

यह तृतीय श्रेणी अध्यापक पद का प्रथम स्तर हैं। इसमें एलिमेंटरी एजुकेशन/ प्राइमरी सरकारी विद्यालय में LKG से लेकर कक्षा 5 तक में शिक्षण हेतु अध्यापकों का चयन किया जाता हैं। इस पद के लिए आवेदन कर्ता के पास कक्षा 12 तथा उसके बाद BSTC की डिग्री होनी चाहिए। इसमें अध्यापक को लगभग 45,000/- रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाता हैं।

REET Level 2

यह तृतीय श्रेणी अध्यापक पद का द्वितीय स्तर हैं। इसमें सरकारी विद्यालय में उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों हेतु अध्यापकों का चयन किया जाता हैं। इस स्तर में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक को पढ़ाने वाले अध्यापक शामिल हैं। इसमें भी प्रथम स्तर के समान 45,000/- रुपए मासिक वेतन प्रदान किया जाता हैं। लेवल 2 में हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक तथा संबंधित विषय (कला या विज्ञान) में B.Ed. की डिग्री होना अनिवार्य हैं। REET LEVEL 2 में आवेदन करने वाले वाणिज्य के अभ्यर्थियों को कला वर्ग में ही शामिल किया गया हैं।

REET परीक्षा में 2 परीक्षाओं द्वारा अध्यापकों का चयन किया जाता हैं। प्रथम परीक्षा हमें मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता प्रदान करती हैं। इसके लिए न्यूनतम अंक निर्धारित किये गये हैं। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं जिसमें Cut Off के आधार पर अंतिम रूप से अध्यापक पद के लिए चयनित किया जाता हैं।

REET Exam 2024 Online Apply

रीट परीक्षा 2024 में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म सबमिट करना होता हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आप REET2024 की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप RSMSSB की वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहे। रीट परीक्षा के आयोजन की ज़िम्मेदारी सरकार ने वर्तमान में अधीनस्थ बोर्ड को दे रखी हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment