Toll Supervisor Vacancy: टोल सुपरवाईजर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, लास्ट डेट नज़दीक, जल्दी करें आवेदन

हेलो दोस्तों! PST Jobs में आपका स्वागत हैं जहां हम आपको विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Toll Supervisor Vacancy की जानकारी देने जा रहे हैं। यह भर्ती टोल पर सुपरवाईजर बनने का सुनहरा मौक़ा हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे लेख को पूरा पढ़ें।

टोल सुपरवाईजर भर्ती 2024

टोल सुपरवाईजर भर्ती MEP INFRASTRUCTURE DEVELOPERS LIMITED द्वारा निकाली गई हैं जो हमारे देश में सड़क तथा अन्य निर्माण कार्य करवाने वाली एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था हैं। इस संस्था द्वारा अपने रिक्त पदों की जानकारी भारत सरकार के Ministry of Labour & Employment को दी जाती हैं जिसके बाद यह विभाग इन पदों के लिए भर्ती का आयोजन करता हैं।

हाल ही में इस संस्था में Toll Supervisor Toll Auditor के पद पर भर्ती का आयोजन किया गया हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। यह भर्ती कुल 30 पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

Toll Supervisor Vacancy 2024 Details

भर्ती का नामToll Supervisor Vacancy
संस्थाMEP INFRASTRUCTURE DEVELOPERS LIMITED
भर्ती से संबंधित विभागMinistry of Labour & Employment
कुल पद 30
आवेदन शुरू28 जून 2024
अंतिम तिथि9 जुलाई 2024
आधिकारिक वेबसाइटwww.ncs.gov.in
Toll Supervisor Vacancy 2024 Details

बिना परीक्षा मिलेगी Income Tax Department में नौकरी, जल्दी करें आवेदन

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

टोल सुपरवाईजर भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती हेतु आधिकारिक वेबसाइट का लिंक ऊपर सारणी में दिया गया हैं। भर्ती में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू की गई थी जिसकी अंतिम तिथि 9 जुलाई 2024 रखी गई हैं। अतः आवेदन करने के लिए 13 दिन का समय ही दिया गया हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा को आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा हैं अर्थात् 0 रुपए के चालान पर आवेदन किया जाएगा।

टोल सुपरवाईजर भर्ती के लिए कुल 30 पद ही निर्धारित किए गए हैं जिनकी पोस्टिंग थाने, मुंबई में की जाएगी। यह ऐसी भर्ती परीक्षाएँ होती हैं जिनकी जानकारी बहुत कम लोगों तक पहुँच पाती हैं। अतः कम पद होने की वजह कई लोग ऐसी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने से बचते हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं। कई बार तो ऐसा होता हैं की इन भर्तियों में जीतने पद होते हैं उससे भी कम आवेदन प्राप्त होते हैं। अतः अगर आप इस क्षेत्र में जाने की इच्छा रखते हैं तो आवेदन अवश्य करें।

आवेदन करने के लिए पात्रता

टोल सुपरवाईजर भर्ती में आवेदन करने के लिए वे सभी युवा पात्र हैं जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हैं। इसके लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करना अनिवार्य हैं। साथ ही युवा भारत का मूल निवासी होना चाहिए।

टोल सुपरवाईजर के लिए सिलेबस

टोल सुपरवाईजर भर्ती परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे-

  • Indian History
  • Geography
  • Economy
  • Current Affairs
  • Public Administration
  • General Science
  • General Awareness
  • Constitution
  • Elementary Arithmetic
  • General Hindi
  • Unseen Hindi Passage
  • General English
  • Graph Analysis & Interpretation
  • Logic & Reasoning
  • Tables Analysis & Interpretation

Toll Supervisor Vacancy Apply Online

  • टोल सुपरवाईजर में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले ऑफिसियल पोर्ट्रल www.ncs.gov.in को ओपन करें।
  • अब Apply Now के विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद आपके सामने सुपरवाईजर भर्ती के लिए ऑनलाइन Application Form खुल जाएगा।
  • इस फ़ार्म में आवेदक के बारे में माँगी गई जानकारी सही सही दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करें।
  • दस्तावेज अपलोड करते समय दिशानिर्देशों का ध्यान रखें, आवेदन हेतु माँगे गये फॉर्मेट में ही दस्तावेज़ स्कैन होने चाहिए।
  • इसके बाद अपने सिग्नेचर अपलोड कर दे।
  • अंत में एक बार पुनः दर्ज की गई जानकारी तथा दस्तावेज़ो की जाँच कर के फॉर्म सबमिट कर दे।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment